9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से होगी जलापूर्ति

चास प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय चास : ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट से निजात दिलायी जायेगी. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए हर पंचायत में एक-एक टैंकर खरीदा जायेगा. यह फैसला चास प्रखंड की सोमवार को पंचायत समिति की […]

चास प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय

चास : ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट से निजात दिलायी जायेगी. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए हर पंचायत में एक-एक टैंकर खरीदा जायेगा. यह फैसला चास प्रखंड की सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में लिया गया. चास प्रखंड प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों ने जल संकट से निजात दिलाने की मांग की. साथ ही खराब चापाकल को शीघ्र ठीक कराने की बात कही. इस पर जल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ राम प्रवेश राम ने आश्वासन दिया.
एक दर्जन अधिकारियों का कटा एक दिन का वेतन : समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. प्रमुख सरिता देवी ने कहा : सभी विभाग के अधिकारी कभी भी बैठक में नहीं आते हैं. वेतन काट कर सिर्फ चेतावनी दी गयी. अगर इसके बाद भी कार्य संस्कृति में सुधार नहीं आया, तो कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा.
बैठक में एमओ, सीडीपीओ, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित एक दर्जन विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं थे. चास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ बैठक में नही आने व अपना प्रतिनिधि भेजने पर सदस्यों ने निंदा की. सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी की स्थिति खराब है. जवाब देने से बचने के लिए सीडीपीओ बैठक में नहीं आती हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर : बैठक में सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य केंद्र कारगर नहीं है. लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी ने कहा : टुपरा उप स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेद दवा आया है. वितरण नहीं किया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि केंद्र में दवा नहीं है.
विद्यालय में नहीं है एमडीएम : पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि शिक्षक के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शैक्षणिक माहौल नहीं बन रहा है. साथ ही कई विद्यालय में एमडीएम बंद है. वहीं दर्जनों विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद नहीं रहने पर चर्चा नहीं हो पायी. बैठक में बीडीओ बिजेंद्र कुमार, जेएसएस विवेकानंद चौधरी, जीपीएस भरत शर्मा, बीपीओ आशीष रंजन, दीपक महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें