9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी का शव देख पिता ने भी दे दी जान

बोकारो : बेटी का शव देख कर चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुरेश चौधरी (52 वर्ष) ने कुलींग पौंड संख्या दो में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चार दिन बाद मंगलवार को हरला थाना पुलिस ने कुलींग पौंड से शव बाहर निकाला. सूचना पाकर मृतक के परिवार के सभी सदस्य […]

बोकारो : बेटी का शव देख कर चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुरेश चौधरी (52 वर्ष) ने कुलींग पौंड संख्या दो में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चार दिन बाद मंगलवार को हरला थाना पुलिस ने कुलींग पौंड से शव बाहर निकाला. सूचना पाकर मृतक के परिवार के सभी सदस्य कुलींग पौंड पहुंचे थे. शव देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. फिलहाल शव बीजीएच के मरचरी हाउस में रखा दिया गया है. पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को शव सौंपा जायेगा. मृतक की पांच पुत्री व एक पुत्र है. दो पुत्री की शादी हो चुकी है.

क्या है मामला: सुरेश की तीसरी पुत्री रिमझिम कुमारी (15 वर्ष) का शव एक अप्रैल को कुलींग पौंड संख्या दो से निकाला गया था. चर्चा थी कि परीक्षा में खराब नंबर आने के डर से उसने आत्महत्या कर ली थी. रिमझिम क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास के कक्षा नौ की छात्रा थी. 28 मार्च को अचानक अपने आवास से लापता हो गयी थी. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी थी. मृतक के पुत्र अमन कुमार (17 वर्ष) ने बताया कि उसके पिता ओड़िसा के झारसुगोड़ा में भूषण स्टील कारखाना के पास होटल चलाते थे. रिमझिम के लापता होने की सूचना पाकर वह 31 मार्च को बोकारो आये थे.
एक अप्रैल को वह पिता के साथ कुलींग पौंड में रिमझिम को खोजने आये थे. यहां रिमझिम की चप्पल रास्ते में पौंड के किनारे मिली. इसके बाद से ही पिता गहरे सदमे में थे. तभी मां बबीता चौधरी का फोन मोबाइल पर आया और वह मां से बात करने लगा. इसी दौरान पिता अचानक गायब हो गये. वह पिता को खोज रहा था कि तभी कुछ लोगों ने बताया कि एक युवती का शव कुछ दूरी पर मिला है. वह वहां गया तो शव उसकी बहन का ही निकला. इधर पिता का कुछ पता नहीं चला. आशंका है कि उन्होंने पहले रिमझिम का शव देख लिया था और उन्होंने कुलींग पौंड में छलांग दी. इधर, घर के लोग इंतजार कर रहे थे कि पुत्री के अंतिम संस्कार तक वह जरूर आयेंगे, लेकिन नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें