बोकारो: मंगलवार को तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज रहा था. एक के बाद एक 500 विद्यार्थियों को डीइओ राजीव लोचन, चेयरमैन डॉ केबी उन्नीथन सहित अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.
सभी विद्यार्थियों का चेहरा गौरव से खिल रहा था. मेधावी विद्यार्थी होने का प्रमाण पत्र पाकर उनके अभिभावक की भी खुशी छलक रही थी. मौका था सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का नर्सरी से 12 वीं तक के छात्र झूमे : उद्घाटन मुख्य अतिथि डीइओ राजीव लोचन, विद्यालय चेयरमैन डॉ केबी उन्नीथन, वाइस चेयरमैन रमेश बाबू व विद्यालय कार्यकारी समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता प्राचार्या लता मोहनन ने की व संचालन विजया ने किया. स्वागत हेड मिस्ट्रेस जयंती नायर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा वंदना से हुई. इसके बाद नर्सरी से 12 वीं तक के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक गीत-नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ये थे मौजूद : मौके पर निदेशक डॉ एसएस महापात्र, केके पिल्लई, राज मोहन थमंपी, राजीव रंजन, देवेन शर्मा, वासुदेव नंबुदिरीपाद, विपिन ठाकुर, संजीव, प्रमिला राव, सुमंगला, आशा पी कुमार, रूपक तिवारी, सीमा सिंह, संतोष सिन्हा, नजीर अहमद आदि मौजूद थे.