ब्लास्ट फर्नेस के स्टोव का पुनरुद्धार
Advertisement
बीएसएल. स्टोव के सेल के कई हिस्सों में आने लगी थी दरार
ब्लास्ट फर्नेस के स्टोव का पुनरुद्धार बोकारो : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 3 के स्टोव-1 का पुनरुद्धार सफलतापूर्वक कर लिया गया है़ इस कार्य को ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने आरइडी तथा कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक) के साथ मिल कर पूर्वानुमानित समय से पहले ही संपन्न कर लिया़ इस उपलब्धि के लिए इस कार्य से […]
बोकारो : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 3 के स्टोव-1 का पुनरुद्धार सफलतापूर्वक कर लिया गया है़ इस कार्य को ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने आरइडी तथा कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक) के साथ मिल कर पूर्वानुमानित समय से पहले ही संपन्न कर लिया़ इस उपलब्धि के लिए इस कार्य से जुड़े टीम को वरीय अधिकारियों ने बधाई दी है़ स्टोव के पुराने हो जाने के कारण गत कुछ समय से इसका तापमान सही रीति से नियंत्रित नहीं हो पा रहा था.
इसके कारण स्टोव के सेल के कई हिस्सों में दरार आने लगी थी़ इसके अलावा ब्लास्ट तापमान में भी गिरावट हो रही थी. इससे फर्नेस का तक्नो-आर्थिक पैरामीटर प्रभावित हो रहा था़ कुल मिला कर फर्नेस के उत्पादन पर असर पड़ रहा था़ समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बीपी सिन्हा की अगुवाई में टीम का गठन किया गया.
इसमें उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) गौतम बनिक, निलांजन राय व बीआर बाबू, उप प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर) बीके बेहरा, उप प्रबंधक (आरइडी) अरुण कुमार, रिफ्रैक्ट्री व कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक) के अन्य सदस्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement