8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरला व चास थानेदार से मांगा स्पष्टीकरण

बोकारो: न्यायालय के एसीजेएम अरविंद कुमार पांडेय ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की शिकायत पर हरला थानेदार व चास थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. थानेदार को दो जनवरी तक अदालत में कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है. क्या है मामलाचास के बाइ पास रोड स्थित मोहित टेक्सटाइल नामक […]

बोकारो: न्यायालय के एसीजेएम अरविंद कुमार पांडेय ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की शिकायत पर हरला थानेदार व चास थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. थानेदार को दो जनवरी तक अदालत में कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है.

क्या है मामला
चास के बाइ पास रोड स्थित मोहित टेक्सटाइल नामक कपड़ा दुकान में गत 14 नवंबर की रात चोरी की के मामले में चास पुलिस ने राणा प्रताप नगर निवासी 32 वर्षीय युवक दिलीप राणा को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद दिलीप की निशानदेही पर उक्त दुकान से चोरी गयी कई साड़ी भी बरामद हुई. इसी मामले में चास पुलिस दिलीप राणा को लेकर अदालत पहुंची, तो उसने अचानक हंगामा कर दिया. दंडाधिकारी ने दिलीप से कारण पूछा, तो उसने बताया : चास पुलिस ने उसे 16 नवंबर की शाम साढ़े आठ बजे चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया. उसे चास थाना ले जाया गया. यहां सिपाहियों ने उसकी पिटाई की. इसके बाद हरला थाना ले जाया गया. यहां भी सिपाही ने उसे पीटा.

पिटाई से हाथ में चोट आया है. शरीर में किसी प्रकार का कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है. इस संबंध में चास व हरला पुलिस ने बताया : दिलीप राणा शहर का शातिर व कुख्यात अपराधी है. विभिन्न थाना में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के कारण वह गलत आरोप लगा रहा है. उसकी गिरफ्तारी 17 दिसंबर के शाम को हुई है. बहरहाल मामला जो भी हो दंडाधिकारी ने दिलीप राणा की शिकायत पर शो-कॉज जारी कर उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें