बोकारो : जिला अंतर्गत योजना बनाओ अभियान के तहत 27 जनवरी से 15 फरवरी तक सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय टोला व ग्राम सभा होगी. इसके तहत जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो, जिला पशुपालन पदाधिकारी, बोकारो, जिला मत्स्य पदाधिकारी, बोकारो, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी, बोकारो, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, बोकारो एवं जिला उद्यान पदाधिकारी, बोकारो को उपायुक्त राय महिमापत रे ने पत्र देकर निर्देशित किया है. डीसी ने कहा है:
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर निर्धारित तिथि को योजना बनाओ अभियान के लिए आयोजित की जानेवाली ग्राम सभा में अपने विभाग से संबंधित योजना का चयन करना सुनिश्चित करें.