बोकारो: 24 नवंबर को चास-बोकारो के फुटपाथ दुकानदार संघ सदस्य काला बिल्ला लगा कर दुकानदारी करेंगे. उसी दिन संघ उजाड़ीकरण विरोधी दिवस मनायेगा. फुटपाथ दुकानदारों के हित में 30 अगस्त 2011 को झारखंड सरकार ने झारखंड शहरी फेरीवाले विधेयक 2011 पारित किया, लेकिन अब भी उसे लागू नहीं किया गया है.
यह बातें सोमवार को सेक्टर चार स्थित बचत उद्यान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोकारो जिला दुकानदार संघ के अध्यक्ष निजाम अंसारी ने कही. कहा : 1996 में कोलकाता में 24 नवंबर को डेढ़ लाख फुटपाथ दुकानदारों के विरुद्ध सन साइन के तहत अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसमें 18 फुटपाथ दुकानदार शहीद हो गये थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हम काला बिल्ला लगा कर दुकानदारी करेंगे. 25 नवबंर को बोकारो जिला दुकानदार संघ के नेतृत्व में चास-बोकारो के फुटपाथ दुकानदार बीएसएल प्रशासनिक भवन का घेराव करेंगे.
इस दौरान अपनी मांगों को जल्द लागू करने की मांग करेंगे. मौके पर राम भाई, इरशाद खान, श्याम बिहारी सिंह, निक्कू सिंह, नौशाद, एमडी यादव, सचित भगत, नगीना प्रसाद, एनुल हक, रोहित, नागेंद्र गुप्ता, जर्नादन सिंह, सुरेश, भीम, जयंत दा, किस्टो भगत, अभिमन्यु, मंकेश्वर, छोटेलाल गुप्ता, सुदामा यादव, पप्पू, संजय, अनिल सोनी, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.