चासः प्रखंड क्षेत्र के लबुडीह कांड्रा में रविवार को 25 वर्षीय उर्मिला देवी ने घोषणा की कि मेरे ऊपर मां काली सवार है. मां को खुश करने के लिए मुङो छह घंटे तालाब के अंदर तपस्या करनी है. बात फैली तो आस-पास के करीबन दस हजार लोग महिला की तपस्या देखने जुट गये. स्थानीय मुखिया नरेश सिंह चौधरी व कमलडीह पंचायत के मुखिया विनोद घोषाल भी लबुडीह गांव स्थित तालाब पहुंच गये और इसकी सूचना पिंड्राजोरा थाना को दी.
पिंड्राजोरा के थानेदार दल बल के साथ पहुंचे. पूर्व घोषित समय पूर्वाह्न नौ बजे महिला उर्मिला देवी अपने घर से दौड़ते हुए तालाब में चली गयी. तालाब से निकली तो पास स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना करने के बाद महिला फिर तालाब में जाने लगी. इस दौरान पिंड्राजोरा पुलिस ने महिला को रोका और कहा ऐसा न करे. इतना सुनते ही महिला ने पुलिस को जम कर गाली गलोज की. उर्मिला ने कहा : मैं मां को खुश करने के लिए तालाब के अंदर तपस्या करके रहूंगी. लेकिन इस बार किसी को नहीं कहूंगी.
महिला के पिता शिबू गोप व पति निश्चितपुर बाधाडीह निवासी सुभाष गोप ने संयुक्त रूप से बताया : जन्माष्टमी से ही उर्मिला पर मां काली सवार हैं. लगातार पूजा-अर्चना कर रही हैं. इस बार मां काली की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की है. हालांकि तमाशा देखने आये अधिकांश लोगों का कहना था कि इस अत्याधुनिक जमाने में इस तरह की बात हजम नहीं होती. हम तो बस एसे ही आ गये थे.