पेटरवार: रोजी-रोटी की खोज में पेटरवार थाना क्षेत्र के पलायन कर गये युवकों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस कड़ी में पेटरवार थाना क्षेत्र की चांदो पंचायत अंतर्गत र्गी के कुसमा टांड़ निवासी मोहन घटवार (30) की मौत दमन के हॉस्पीटल में चिकित्सा के दौरान हो गयी.
मृतक के पिता धनेश्वर घटवार व पत्नी सीता देवी ने बताया कि दीपावली के पांच दिन पूर्व रोजगार की तलाश में दमन के लिए रवाना हुआ था. बाद में घर वालों को उसके मरने की खबर मिली. उसकी मौत छह नवंबर को हुई थी तथा उसका दाह संस्कार वहीं पर आठ नवंबर को कर दिया गया.
विस्थापित मजदूर किसान मोरचा के महा सचिव बैजनाथ गोरांई ने कहा कि फिलहाल चांदो पंचायत में मनरेगा सहित अन्य रोजगार से संबंधित खास कार्य नहीं चल रहा है. फलस्वरूप मजदूर पलायन को विवश हैं. इसके पूर्व चांदो गांव के दिलीप नायक व लालू घटवार की मौत बंगलूर में हो चुकी है. मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है. श्री गोरांई ने कहा कि क्षेत्र के विघायक राजेंद्र प्रसाद सिंह व सरकारी तंत्र उदासीन है.