बोकारो: बोकारो इंप्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी की बैठक सेक्टर नौ कार्यालय में सोमवार को हुई. अध्यक्षता एके सिंह ने की. 13 नवंबर को गांधी चौक के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा : बीएसएल प्रबंधन मेडिक्लेम में मनमानी कर रहा है. डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाओं का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसलिए मेडिक्लेम धारी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि आवासों पर छत का पानी रिसाव हो रहा है. रिसाव को दूर करने के लिए प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. अगर प्रबंधन ध्यान नहीं देगा तो सोसाइटी आंदोलन करने में विवश होगा. मौके पर महासचिव राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण पांडेय, भरत शर्मा, एलएन केशरी, एनके चौधरी, कैलाश प्रसाद, एएन सिंह, ओपीएन कपूर, राम प्रवेश राम, दशरथ प्रसाद, डीवी चौधरी, आरएन प्रसाद,गया सिंह आदि उपस्थित थे.
चिलगड्डा में भाजपा पंचायत कमेटी की बैठक
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड की भाजपा चिलगड्डा पंचायत कमेटी की बैठक चिलगड्डा उत्क्रमित उवि में पंचायत अध्यक्ष दिनेश महतो की अध्यक्षता में हुई़ इसमें भाजपा की मजबूती व विस्तार पर बल दिया गया़ बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा : ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता काम करें. प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने 31 अक्तूबर को जैनामोड़ में आयोजित भाजपा के प्राथमिक सदस्यों के महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की. मौके पर अनिल महतो, जितेंद्र मल्लाह, संतोष महतो, अमृत महतो, सुजीत मंडल, सतीश महतो, लालपति मंडल, रामप्रसाद मांझी, भोला ठाकुर, सोमर, गौतम मंडल, इंद्रनाथ मौजूद थे.