उन्होंने कहा : मेयर प्रत्याशी डॉ परिंदा सिंह चुनाव में पराजित अवश्य हो गयी है, लेकिन चास की जनता ने नेता के रूप में स्वीकार कर लिया.
श्री सिंह ने कहा : डॉ सिंह शिक्षण संस्थान के अलावा अधिकांश समय चास की जनता को देंगी. सभी के सुख-दु:ख में शामिल होंगी. कहा : चुनाव में हार जीत होती रहती है. ऐसे भी घर का ही चिराग ठीक रहता, तो आज यहां का चुनाव परिणाम कुछ और ही होता. कहा : चास में डीप बोरिंग कराकर पानी व सड़क बनाने का काम किया, लेकिन कुछ लोगों ने भुनाने का प्रयास किया. मौके पर राजदेव माहथा, अश्विनी झा, शैलेंद्र महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.