बोकारो: नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. एसडीओ एसएन राम ने सेक्टर ऑफिसर को रूट चार्ट के हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया है. इधर, शनिवार को अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजी की जांच प्रेक्षक राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में चर्चा हुई. गौरतलब है कि संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति कर लिया गया है. लगभग 40 प्रतिशत बूथ विभिन्न कारणों से संवेदनशील माने गये हैं.
उन सभी बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सेक्टर ऑफिसर से रूट चार्ट पर तैयारी करने को कहा गया है. निष्पक्ष चुनाव कराने के हर पहलू पर गंभीरतापूर्वक चर्चा के बाद चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर अभी से ध्यान देने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी ने दे दिया है.
एसडीओ ने बताया कि जिन बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. कहा : प्रशासन निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने मतदाताओं से लालच व भय से दूर रह कर मत देने की अपील की.