बोकारो: बोकारोवासी अब गैस की बुकिंग आइवीआरएस सिस्टम से करा सकते हैं. एचपी कंपनी ने ग्राहकों के लिए ‘एचपी गैस कभी भी कहीं भी सेवा’ के तहत यह सुविधा शुरू की है.
इसके माध्यम से अब एचपी गैस के ग्राहक घर बैठे मोबाइल से गैस की बुकिंग करा सकते हैं. मतलब, अब एचपी के गैस ग्राहकों को गैस की बुकिंग के लिए न तो गैस एजेंसी जाना होगा और न ही गैस एजेंसी को फोन करना होगा. इससे एचपी गैस उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी.