शेष आठ स्कूलों में प्राचार्य का पद रिक्त है. इधर, पत्र में यह भी कहा गया है कि जिस विद्यालय में नियमित प्रधानाध्यापक पदस्थापित नहीं हैं, वहां वेतन के भुगतान के लिए संबंधित अनुमंडल के एसडीइओ ही डीडीओ होंगे. और अगर कहीं एसडीइओ भी नहीं हैं तो डीइओ डीडीओ होंगे. दूसरी ओर समस्या यह भी है कि पत्र में एसडीइओ के पद का जिक्र सिर्फ बेरमो अनुमंडल के संदर्भ में किया गया है, क्योंकि चास अनुमंडल में एसडीइओ के लिए अलग से कोई पद नहीं है. यहां पर डीएसइ ही एसडीइओ भी माने जाते हैं. वहीं बेरमो अनुमंडल की बात की जाये तो यहां भी एसडीइओ का पद फिलहाल रिक्त है और इसका प्रभार भी डीएसइ के पास ही है. इसलिए समस्या यह उत्पन्न हो रही है कि अंतिम विकल्प के तौर पर किसके हस्ताक्षर से संबंधित आठ स्कूलों में वेतन भुगतान किया जायेगा. वहीं वेतन भुगतान के लिए जिला को राशि आवंटित की जा चुकी है, लेकिन डीडीओ की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण फिलहाल भुगतान नहीं किया जा रहा है.
Advertisement
डीडीओ के पेच में फंसा है शिक्षा विभाग
बोकारो: बोकारो में माध्यमिक स्कूलों का डीडीओ कौन होगा, यह सवाल अब भी रहस्य बना हुआ है. इसके लिए जिला से शिक्षा विभाग को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा गया है, ताकि शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जा सके. क्या है मामला डीडीओ कौन होगा व किसके हस्ताक्षर से वेतन की निकासी होगी, यह समस्या […]
बोकारो: बोकारो में माध्यमिक स्कूलों का डीडीओ कौन होगा, यह सवाल अब भी रहस्य बना हुआ है. इसके लिए जिला से शिक्षा विभाग को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा गया है, ताकि शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जा सके.
क्या है मामला
डीडीओ कौन होगा व किसके हस्ताक्षर से वेतन की निकासी होगी, यह समस्या मानव संसाधन सचिव द्वारा जारी जिले में भेजे गये पत्र के बाद उत्पन्न हुई है. पत्र के अनुसार जिले के 10 स्कूलों को निकासी एवं व्ययन स्कूल घोषित किया गया है. यानी यहां शिक्षकों का वेतन भुगतान डीडीओ के आदेश से होगा और संबंधित स्कूल के प्राचार्य ही डीडीओ होंगे. लेकिन समस्या यह है कि इन 10 स्कूलों में से मात्र दो स्कूलों में ही प्राचार्य पदस्थापित हैं.
फिलहाल निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी व वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
धर्मदेव राय, डीइओ बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement