बोकारो: बीएसएल में क्यूसी स्पर्धाधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सीइडी विभाग की क्यूसी टीमों को समारोह आयोजित कर शनिवार को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अखिलेश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसपी सिंह मौजूद थे.
श्री प्रसाद ने सीइडी विभाग की क्यूसी टीमों की सराहना की. उन्हें क्यूसी परियोजना के तौर पर अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया़ अतिथियों ने वर्तमान समय में लीन क्यूसी की प्रासंगिकता व महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर उप महाप्रबंधक आर शर्मा, एस पंडा व सीइडी के विभागाध्यक्ष शालीग्राम सिंह मौजूद थे. संचालन सहायक प्रबंधक महेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कनीय प्रबंधक डीके ईश्वर ने किया.