बिजली के अभाव में इन क्षेत्रों का विकास प्रभावित हो रहा है. लचर विद्युत व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा : जहां बिजली है, वहां पोल तार जजर्र हालत में है.
इसे बदलने की आवश्यकता है. लो वोल्टेज को दूर करने के लिए 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये, ताकि गरमी में लोगों को विद्युत की परेशानी का सामना न करना पड़े. कई मुहल्ले है, जहां उपभोफ्ता बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार ले गये हैं. इन जगहों पर पोल लगाने की जरूरत है. साथ ही डीवीसी द्वारा छह घंटा लोड शेडिंग कम करने की मांग की गयी.