बोकारो. नेहरू युवा केंद्र समाज के हर क्षेत्र में योगदान देता है. सरकार की ओर से प्रायोजित सभी कार्यक्रम को धरातल पर सिर्फ ऐसी संस्था ही उतार सकती है. यह बातें जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने कही.
वह सोमवार को कैंप-2 में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन सह युवा कृति को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया. विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल माहथा व मोहनलाल सुमन ने कहा : समाज के विकास के लिए युवा को आगे आना चाहिए. भारत युवा का देश है. अतिथि का स्वागत जिला युवा समन्वयक ने किया व नेहरू युवा केंद्र के इतिहास पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार लाल ने किया. गोपाल चंद्र ओझा, गौतम सागर, विजय ठाकुर, शैलेश कुमार, विकास कुमार, विनोद कुमार सिंह, कुणाल कुमार, विशाल कुमार, भैया प्रीतम समेत कई मौजूद थे.