घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रवीण सरस्वती पूजा के दिन अपने भाई प्रकाश मांझी के साथ मधुडीह आया था. इसके बाद वह रविवार से गायब था. युवक की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इधर, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गोवर्धन मांझी को प्रवीण का शव घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ी में पड़े होने की सूचना दी.
घटना की सूचना पाकर सिटी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, सेक्टर चार थानेदार योगेंद्र सिंह व हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इंस्पेक्टर श्री सिंह के अनुसार, प्रवीण साईकिल से कोयला ढोने का काम करता था. मृतक के गले पर दबाये जाने का स्पष्ट निशान है. उसके हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में भी खरोंच आयी हैं. अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.