बोकारो: सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा का उद्घाटन शनिवार को बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने किया. बैंक के सहायक रीजनल मैनेजर जयंत कुजूर ने क हा : बैंक जरूरतमंदों को हाउस लोन 30 साल में चुकता करने के हिसाब से देता है. अन्य बैंक से आधे दाम में मेडिक्लेम की सुविधा दी जाती है.
अगले सप्ताह से ग्राहकों को एटीएम की सुविधा भी मिलेगी. बैंक के शाखा प्रबंधक जयंत सिंह ने बताया : पहले ही दिन बैंक में 200 खाते खोले गये हैं. करीब एक करोड़ का बिजनेस भी हुआ. जनधन योजना के तहत 50 खाते खोले गये. पांच लोगों को कार लोन दिया गया. श्री सिंह ने बताया : सेक्टर-4 की पुष्पा सिन्हा बैंक की पहली ग्राहक बनी हैं. आनंद मोहन, कुमार ओमजी, चैतन्य, त्रिशुलधारी प्रसाद सिन्हा, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.