गोमिया : टीटीपीएस ललपनिया के विद्युत सब स्टेशन को झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को हस्तांतरित किया जा सकता है. यह जानकारी देते दूरभाष पर गोमिया विधायक माधवलाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए जेएसइबी के अध्यक्ष एसएन वर्मा से रांची में वार्ता हुई है.
उन्होंने कहा कि अगर टीटीपीएस सब स्टेशन को तत्काल बिजली बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया जाता है तो कोदवाटांड, ललपनिया, टीकाहारा, बड़कीपुन्नू, महुआटांड़, कंडेर, धवैया, बारीडारी, कुंदा एवं तिलैया पंचायत की बिजली समस्या दूर हो जायेगी.