8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता का ज्ञान कराती है सत संगति : साध्वी अमृता

20 बोक – 18, 19- तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना का दूसरा दिन- सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में हो रहा है आयोजन वरीय संवाददाता, बोकारोसत संगति मनुष्य को मानवता का ज्ञान कराती है. आज चहुंओर प्रवचनों की गंगा बह रही है, लेकिन इस के बावजूद इनसान के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं दिख […]

20 बोक – 18, 19- तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना का दूसरा दिन- सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में हो रहा है आयोजन वरीय संवाददाता, बोकारोसत संगति मनुष्य को मानवता का ज्ञान कराती है. आज चहुंओर प्रवचनों की गंगा बह रही है, लेकिन इस के बावजूद इनसान के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा. यह बातें आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने मंगलवार को कही. कहा : जब अंगुलीमाल, गणिका, सदना कसाई का जीवन बदल सकता है तो फिर हम अपने जीवन में बदलाव क्यों नहीं ला रहे?प्रथम भगति संतन कर संगा…शिष्य स्वामी धनंजयानंद जी ने श्रीरामचरितमानस की विवेचना करते हुए कहा कि जीवन में भक्ति का आरंभ संतों के संग से ही होता है. भक्ति एक ऐसी प्रक्रिया है जो मानव को संपूर्ण सुख की प्राप्ति कराता है. भक्ति सुखों की खान है. जहां दर्शन है, वहां से भक्ति शुरू होती है.श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल ग्राउंड में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान-दिल्ली क ी ओर से आयोजित श्रीराम चरितमानस व गीता विवेचना के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सेक्टर-1 सहित आस-पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रवचन के दौरान बीच-बीच में भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें