बोकारो: जय झारखंड मजदूर समाज का सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में सोमवार को एसआरयू ब्रांच के पदाधिकारियों का चयन महामंत्री बीके चौधरी की उपस्थिति में हुआ.
अध्यक्ष रामा कांत राम, उपाध्यक्ष राम धनी गोस्वामी, ऐशु दास सागर, सचिव-आरएस पांडेय, राणा प्रताप, कोषाध्यक्ष-विद्या सागर गोप, सह कोषाध्यक्ष-आभा देवी, संगठन मंत्री- महेश नारायण चौधरी, सह संगठन मंत्री जगदीश सहित कार्यकारिणी सदस्यों देवेंद्र महतो, राम प्यारे राम, गीता कच्छप, नीता देवी, दुखन राम, गबरीमल, जी एक्का, चंद्रदीप भगत, सोमा, श्यामू ओझा, नारायण लोहरा, केशव महतो को बनाये गये है. मौके पर शंकर कुमार, एनके सिंह, संयुक्त महामंत्री आरबी चौधरी उपस्थित थे.