शोर गुल सुन कर रेखा की मां राम सूरत देवी व नौकर डीसी लोहार बचाने आये, तो उन पर भी अभियुक्तों ने हमला कर दिया. सुधीर ने महिला के कान से सोने की बाली, गले से सोने का चेन छीन लिया. देवर प्रकाश बीच बचाव करने आया, तो सभी अभियुक्तों ने घेर कर उसे भी पीटा. घर के सभी सदस्यों को जख्मी करने के बाद अभियुक्तों ने घर का सारा समान बाहर फेंक दिया. जान से मारने की भी धमकी दी गयी. घटना को मुहल्ले के सारे लोगों ने देखा, लेकिन अभियुक्तों के डर से कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया. घटना के बाद रेखा सिंह ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की बजाय थाने से ही छोड़ दिया. दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Advertisement
दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला से मारपीट, छिनतई
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 796 निवासी महिला रेखा सिंह के घर में प्रवेश कर असामाजिक तत्वों ने दिन दहाड़े जम कर तांडव मचाया. महिला को जख्मी कर उसके साथ छेड़खानी भी की. घर का सारा समान बाहर फेंक दिया. घटना में महिला रेखा सिंह, उसकी सास राम सूरत […]
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 796 निवासी महिला रेखा सिंह के घर में प्रवेश कर असामाजिक तत्वों ने दिन दहाड़े जम कर तांडव मचाया. महिला को जख्मी कर उसके साथ छेड़खानी भी की. घर का सारा समान बाहर फेंक दिया. घटना में महिला रेखा सिंह, उसकी सास राम सूरत देवी, देवर प्रकाश उर्फ पप्पू व नौकर डीसी लोहार जख्मी हुए हैं. घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी सुशील तिवारी, सुशील की पत्नी सौगंधी देवी व अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है घटना : गुरुवार की सुबह रेखा सिंह के पति अरुण कुमार सिंह आवास से बाहर थे. इसी दौरान सभी अभियुक्त आवास पर आये और जबरन घर के अंदर प्रवेश कर रेखा सिंह से मारपीट करने लगे. इस दौरान सुशील तिवारी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. हमलावरों के हाथ में रड, डंडा व लाठी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement