– 7 जनवरी को एक दिनी हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी- 21 से 24 जनवरी तक चार दिन बैंक में हड़तालप्रतिनिधि, बोकारोजनवरी में अर्द्धसरकारी बैंक पांच दिन बंद रहेंगे. कारण नये साल में एक बार फिर से बैंक कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर जा रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले वेतन में सम्मान जनक वृद्धि व अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी बैंक कर्मी आंदोलनरत हैं. सभी बैंकों में सात जनवरी को एक दिनी हड़ताल रहेगी. फिर 21 से 24 जनवरी तक बैंककर्मी अपनी मांग को लेकर चार दिन की हड़ताल पर जायेंगे. मांग पूरी नहीं होने के बाद बैंककर्मी 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. वेतन में 25 फीसदी की वृद्धि, शनिवार व रविवार को अवकाश, कामकाज की अवधि का पुन: निरीक्षण, फैमिली पेंशन आदि की मांग को लेकर बैंक कर्मी 2014 में भी दो अलग-अलग दिन हड़ताल पर गये थे. इससे पहले इंडियन बैंक एसोसिएशन व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बीच कई दौर क ी बैठक हुई थी. इंडियन बैंक एसोसिएशन वेतन में 11 फीसदी इजाफा करने की पेशकश कर चुका है. बैंक कर्मी इस फैसले को मानने से इनकार कर चुका है.कोट 18 बोक 19 – एसएन दासबैंककर्मी को हर सरकारी संस्थान की अपेक्षा कम वेतन मिलता है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लक्ष्य को पूरा करने में तमाम बैंकों ने कोई कसर नहीं छोड़ा. इसके बदले हमें जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा. मजबूर होकर हमें बार-बार हड़ताल करना पड़ रहा है.एसएन दास, जिला संयोजक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स
BREAKING NEWS
जनवरी में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक!
– 7 जनवरी को एक दिनी हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी- 21 से 24 जनवरी तक चार दिन बैंक में हड़तालप्रतिनिधि, बोकारोजनवरी में अर्द्धसरकारी बैंक पांच दिन बंद रहेंगे. कारण नये साल में एक बार फिर से बैंक कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर जा रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले वेतन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement