आइटम नंबर के बढ़ते ट्रेंड का हिस्सा अब गायक और अभिनेता सोनू निगम भी बनने जा रहे हैं. सोनू निगम, आकाशदीप के निर्देशन में बनी फिल्म संता बंता में एक आइटम नंबर करने जा रहे हैं.
संता बंता में वह गाने मछली जल की रानी है पर थिरकेंगे. इस फिल्म में वह अपना रियल किरदार यानि सोनू निगम के तौर पर ही दिखेंगे. इस फिल्म में नेहा धूपिया और वीर दास की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म नवंबर माह में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.