9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 मिनट पूर्व गेट बंद करने की हिम्मत कैसे हुई

समय से पूर्व मतदान केंद्र का गेट बंद करने पर भड़के केंद्रीय व पुलिस ऑब्जर्वर फुसरो नगर. मतदान केंद्र संख्या 85, मवि न्यू भागलपुर स्कूल दोपहर 2:48 बजे केंद्रीय ऑब्जर्वर विद्या सागर प्रसाद (आइएएस) पहुंचे. उन्होंने मतदान केंद्र का मुख्य द्वार बंद पाया. गेट का ताला खुलवा कर अंदर गये. उन्होंने मतदान कर्मियों से पूछा […]

समय से पूर्व मतदान केंद्र का गेट बंद करने पर भड़के केंद्रीय व पुलिस ऑब्जर्वर फुसरो नगर. मतदान केंद्र संख्या 85, मवि न्यू भागलपुर स्कूल दोपहर 2:48 बजे केंद्रीय ऑब्जर्वर विद्या सागर प्रसाद (आइएएस) पहुंचे. उन्होंने मतदान केंद्र का मुख्य द्वार बंद पाया. गेट का ताला खुलवा कर अंदर गये. उन्होंने मतदान कर्मियों से पूछा कि किसके आदेश पर गेट बंद किया. इसी बीच पुलिस ऑब्जर्वर वीएन जादव (आइपीएस) वहां पहुंचे. श्री प्रसाद ने कहा कि जब जानकारी है कि तीन बजे तक मतदान होना है. ऐसे में तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई जो 12 मिनट पूर्व मतदान केंद्र का गेट बंद कर दिया. कहां ड्यूटी करते हो. मतदानकर्मी ने कहा सीसीएल में काम करते हैं. ऑब्जर्वर ने कहा, खड़े-खड़े ही तुम्हारी नौकरी चली जायेगी, समझते क्या हो? इसके बाद फिर से मतदान चालू हुआ. पर्यवेक्षक ने कहा कि कोई है तो आकर अपना वोट डाले. …और थकते-हारते वोट करने पहुंचे वृद्ध मतदान केंद्र संख्या 125 पर 78 वर्षीय वृद्धा वोट डालने पहंुची तो सीआरपीएफ जवानों ने तुरंत मतदान के लिए उसे अंदर ले गये. गांव के श्यामलाल महतो ने सहारा दिया और उसे घर तक पहंुचाया. वृद्धा ने कहा कि बचे हैं बाबू तो वोट दे देते देते हैं. वहीं बिरहोरबेड़ा की 80 साल की सुशीला देवी दो किमी सफर तय कर खेरहो मवि वोट डालने पैदल पहुंची थी. उसे सहारा देनेवाला कोई नहीं था. बावजूद उसने अपना वोट डाला. इधर, स्टाफ क्वार्टर की 91 वर्षीय वृद्ध अपने बेटे अजय सिंह व पुत्रवधू के सहारे मतदान करने पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें