बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और जवां दिलों के धड़कन ऋतिक रौशन सिल्वर स्क्रीन पर फिर एक साथ आकर धूम मचा सकते हैं. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राकेश रौशन शाहरुख खान और अपने पुत्र ऋतिक रौशन को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं.
राकेश रौशन ने कहा कि अपनी अगली फिल्म के लिए मेरा प्लान शाहरुख और ऋतिक को एक साथ लेने का है. उन्होंने कहा कि काफी समय से मैं दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने की सोच रहा था. राकेश रौशन ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. इसके पूरा हो जाने पर शाहरुख के सामने प्रस्ताव रखूंगा.
गौरतलब है कि शाहरुख खान राकेश रौशन के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं. शाहरुख को लेकर राकेश रौशन ने कोयला और करण अर्जुन जैसी फिल्में बनाई है. राकेश रौशन इन दिनो ऋतिक रौशन को लेकर कृष 3 बना रहे हैं. इसके पहले शाहरुख और ऋतिक करण जौहर के कभी खुशी कभी गम में एक साथ दिखे थे.