19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में 25 पर प्राथमिकी

आरोपितों पर दो लाख आठ हजार रुपये का जुर्मानाप्रतिनिधि, चासचास विद्युत विभाग की ओर से मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत 25 लोगों पर चास मुफस्सिल थाना व सेक्टर 12 थाना में विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर विभाग की ओर से […]

आरोपितों पर दो लाख आठ हजार रुपये का जुर्मानाप्रतिनिधि, चासचास विद्युत विभाग की ओर से मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत 25 लोगों पर चास मुफस्सिल थाना व सेक्टर 12 थाना में विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर विभाग की ओर से दो लाख आठ हजार रुपये का जुर्माना किया गया. कार्यपालक अभियंता केपी सिंह के नेतृत्व में चास शहरी क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, राणा प्रताप नगर, मुसलिम मुहल्ला, डीएसपी कॉलोनी में छापेमारी की गयी. दो थानों में प्राथमिकी : आरोपितों में 14 के खिलाफ चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर एक लाख 66 हजार का जुर्माना किया गया. मौके पर विद्युत एसडीओ पीएन प्रसाद, जेइ अरुण तिग्गा सहित अन्य लोग मौजूद थे. दूसरी ओर, ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, हनुमान नगर, आदर्श को-ऑपरेटिव, भारत एकता, बिजुलिया हाई स्कूल मोड व वेलूट गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. इसमें 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इन आरोपितों पर एक लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. मौके पर जेइ विकास कुमार, जनार्दन सिंह, दशरथ सिंह, मुनेश कुमार, पिंटू व नाजिर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें