8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो से बाटुल की दावेदारी को चुनौती देने की तैयारी

बेरमो. विस चुनाव मंे बेरमो से भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार सह पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल की दावेदारी को चुनौती देने की तैयारी हो रही है. श्री बाटुल को टिकट नहीं मिले इसके लिए भाजपा का एक खेमा कई दिनों से सक्रिय है. फिलहाल श्री बाटुल के अलावा इस सीट से […]

बेरमो. विस चुनाव मंे बेरमो से भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार सह पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल की दावेदारी को चुनौती देने की तैयारी हो रही है. श्री बाटुल को टिकट नहीं मिले इसके लिए भाजपा का एक खेमा कई दिनों से सक्रिय है. फिलहाल श्री बाटुल के अलावा इस सीट से टिकट के प्रबल दावेदारों मंे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ प्रह्राद वर्णवाल, मधुसूदन प्रसाद सिंह, बसंत कुमार सिंह, भरत यादव, जगरनाथ राम, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, लखी हेंब्रम आदि शामिल हैं. पिछले विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह से छह हजार वोट से पराजित हुए थे. जबकि वर्ष 05 के विस चुनाव में बाटुल ने राजेंद्र प्रसाद सिंह को आठ हजार वोटों के अंतर से पराजित किया था. फिलहाल इस चुनाव में टिकट को लेकर बेरमो के कई भाजपा नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए है. इधर भाजपा के जिला महामंत्री जगरनाथ राम ने कहा कि गरीबी के कारण वे टिकट की दौड़ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, जबकि वे सबसे पुराने भाजपा कार्यकर्ता हैं. वर्ष 05 के चुनाव मंे भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को जिताने में मैंने अहम भूमिका निभायी थी. उनका नाम भी दावेदारों की सूची में भेजी गयी है. अगर पार्टी ने उम्मीदवारी पर गंभीरता से विचार किया तो निश्चित रूप से यह सीट भाजपा की झोली मंे जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें