9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिला के नाम पर ठगी

बोकारो/धनबाद: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम बोकारो के कई छात्रों से रुपये ठगे गये. छात्रों ने इसके खिलाफ धनबाद थाना में शुक्रवार को लिखित शिकायत की है. छात्रों ने जयप्रकाश नगर निवासी अमित कुमार व अन्य एक व्यक्ति पर रुपया लेकर दाखिला नहीं कराने का आरोप लगाया है. पुलिस […]

बोकारो/धनबाद: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम बोकारो के कई छात्रों से रुपये ठगे गये. छात्रों ने इसके खिलाफ धनबाद थाना में शुक्रवार को लिखित शिकायत की है.

छात्रों ने जयप्रकाश नगर निवासी अमित कुमार व अन्य एक व्यक्ति पर रुपया लेकर दाखिला नहीं कराने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

क्या है मामला : बोकारो निवासी रोशन लाल तथा के यादव ने शुक्रवार को धनबाद थाना में दिये आवेदन में बताया है कि वर्ष 2013 में अमित ने चार युवकों को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में दाखिला कराने का वादा किया. इस दौरान रोशन लाल से अमित ने 1.40 लाख रुपये व अन्य तीनों युवकों से 15 से 20 हजार रुपया लिये. अमित ने सभी युवकों से बोकारो, कानपुर व धनबाद में रुपये लिये हैं. रुपये लेने के बाद कॉलेज के नाम के प्रमाण पत्र में दाखिला व तारीख लिख कर दे दिया. अमित अन्य युवकों के साथ कानपुर गया, लेकिन किसी भी युवक को कॉलेज के अंदर नहीं ले गया. उसके बाद उन लोगों को कहा कि वर्ष 2014 मई में क्लास शुरू होगी, तभी कॉलेज जाना. मई का महीना बीत जाने के बावजूद चारों छात्रों को कॉलेज में दाखिला नहीं मिला. इसके बाद से पीड़ितों ने अमित से फोन कर अपना रुपया मांगना शुरू किया, लेकिन अमित ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें