कहा : चुनाव लड़ने के लिए मैंने नहीं दिया आवेदन
Advertisement
युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस की सूची को गलत ठहराया
कहा : चुनाव लड़ने के लिए मैंने नहीं दिया आवेदन राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद ही तय करूंगा रणनीति बोकारो : बेरमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैंने कांग्रेस कार्यालय में आवेदन नहीं दिया. यह बात झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कही. श्री […]
राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद ही तय करूंगा रणनीति
बोकारो : बेरमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैंने कांग्रेस कार्यालय में आवेदन नहीं दिया. यह बात झारखंड युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कही. श्री सिंह ने बुधवार को जारी बयान में कहा : बेरमो विधानसभा की देखभाल कई सालों तक पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की है.
ऐसे में मेरी दावेदारी का सवाल ही नहीं उठता. कहा : राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश पर ही आगे की रणनीति तय करूंगा. फिलहाल, संगठन की मजबूती ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. कांग्रेस के वरीय नेता व युवाओं के साथ मिलकर इसी दिशा में काम कर रहा हूं.
क्या है मामला : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र से आवेदित उम्मीदवारों की लिस्ट फोटो सहित जारी की थी. इसमें वरुण सिंह, अशोक सोरेन व कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम शामिल था. इधर, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता हसनुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि कंफ्यूजन के कारण गलती हो गयी. कुमार जयमंगल की ओर से चुनाव संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement