जैनामोड़ : जैनामोड़ निवासी नेहा कुमारी के हौसले का लोहा आज हर कोई मान रहा है. दिव्यांग नेहा ने जैक के इंटर परीक्षा के कॉमर्स संकाय में 300 सौ अंक ला कर अपने माता पिता व शिक्षक का नाम रोशन किया है.
नेहा के पिता अशोक कुमार अग्रवाल ठेकेदार है व माता पुष्पा देवी टेलर का काम करती है. मां ने बताया कि नेहा 70 प्रतिशत दिव्यांग है. बोल व सुन नहीं पाने के बावजूद नेहा ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी. उसका लक्ष्य फैशन डिजाइनर बनना है. आज नेहा की लगन से एनजेएस इंटर कॉलेज जैनामोड़ के प्राचार्य डॉ प्रह्लाद के साथ शिक्षक अजीत कुमार बरनवाल बहुत खुश है.