बोकारो: ऐसा क्यों होता है जगजाहिर है. सराकरी आदेशों को ताक पर रख कर कितनी आसानी से अपने फायदे के लिए कोई अधिकारी तबादले तक के आदेश को दरकिनार करता है और पुरानी जगह पर ही बना रहता है.
ऐसे ही कुछ कागजात प्रभात खबर के हाथ लगे हैं. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कारनामों के चर्चे आज-कल बोकारो में आम हैं.
यहां के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता दोनों का तबादला काफी पहले हो चुका है, पर दोनों अपनी कुरसी छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अभी तक इस विभाग पर आरोपों की झड़ी लग रही थी, पर अब अनियमितताओं के पोल खुलने शुरू हो गये हैं. पहले ही जिला परिषद के कई सदस्यों ने विभाग की हर योजना पर सात फीसदी कमीशन लेने जैसे कई आरोप लगाये हैं.