Advertisement
गंदगी फैलाने वालों का राशन कार्ड कैंसिल करें
बोकारो थर्मल : एक से 31 अगस्त 2018 तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रविवार को बोकारो थर्मल के बोकारो क्लब में डीवीसी सिविल के इंजीनियरों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सेवकों, सेविकाओं व स्वच्छताग्रहियों के साथ बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने बैठक की. बैठक में डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह मौजूद थे़ बीडीओ ने कहा […]
बोकारो थर्मल : एक से 31 अगस्त 2018 तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रविवार को बोकारो थर्मल के बोकारो क्लब में डीवीसी सिविल के इंजीनियरों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सेवकों, सेविकाओं व स्वच्छताग्रहियों के साथ बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने बैठक की. बैठक में डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह मौजूद थे़ बीडीओ ने कहा कि स्थानीय सभी छह पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंचायतों व कॉलोनियों में कचरा लोग डस्टबिन में ही डालें. जहां-तहां कचरा न फेंके. जलस्रोत को प्रदूषित होने से बचाने की जरूरत है.
बीडीओ ने मुखियाओं से कहा कि गंदगी फैलाने वालों को दंडित करें. उनका राशन कार्ड कैंसल करें. डीजीएम ने पीके सिंह ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान में डीवीसी अहम भूमिका निभा रहा है. लायंस क्लब के साथ मिलकर स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यूनिसेफ के निर्भय कुमार ने कहा कि 01 से 31 अगस्त तक स्वच्छता का सर्वेक्षण के लिए बाहर की टीम आयेगी.
संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर डी पंचायत के मुखिया एसबी सिंह ने किया़ बैठक में डीवीसी सिविल के अभियंता सहायक जयदेव कर्मकार, केदार नाथ दत्ता, एसएम बेरमो दिलीप कुमार, मुखिया अंजू आलम, शांति देवी, शोभा सिंह, एसबी सिंह, रेखा महतो, गोपाल रजक, पंसस संजय सिंह, रामचंद्र पासवान, नागेश्वर महतो, उप मुखिया संतोष दूबे, सेविका विनीता प्रसाद, अर्चना कुमारी, रिंकू कुमारी, सोनी गुप्ता, अमिता कुमारी, गीता देवी, राजीव रंजन सिंह, रामनरेश चंचल, नागेश्वर प्रजापति, महेश सिंह, चंद्रदेव घांसी, प्रफूल्ल ठाकुर, बबीता देवी, बालेश्वर यादव, जल सहिया रीना देवी, बिन्नू देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement