22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया बढ़ेगा, पर लोकल रहेगा पूर्ववत

चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम के सभागार में ऑटो चालकों के साथ बैठक हुई. इसमें लोकल भाड़ा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों का भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बनी. नयी दर वार्ता के बाद से ही लागू कर दी गयी है. वहीं चास में टोल टैक्स की दर को […]

चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम के सभागार में ऑटो चालकों के साथ बैठक हुई. इसमें लोकल भाड़ा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों का भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बनी. नयी दर वार्ता के बाद से ही लागू कर दी गयी है. वहीं चास में टोल टैक्स की दर को घटाने की मांग पर चास नगर निगम की ओर से एक सप्ताह का समय मांगा गया.
गौरतलब हो कि ऑटो चालक भाड़ा बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से अनश्चितिकालीन हड़ताल पर थे. इसको देखते हुये चास एसडीएम के प्रयास से चालकों के साथ बैठक हुई. इसमें रेलवे स्टेशन का पार्किंग शुल्क छोड़कर अन्य मांगों पर सहमति बनी.
ये थे मौजूद : बैठक में चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, नगर प्रबंधक सब्बीर आलम, चालक-उपचालक मजदूर संघ अध्यक्ष अशोक महतो, बंकू बिहारी सिंह, सेक्टर9-चास-बोकारो ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष मनोज साव, झारखंड डीजल ऑटो चालक संघ अध्यक्ष संजय वर्मा सहित दर्जनों ऑटो चालक मौजूद थे.
कागजात नहीं पाये जाने पर पांच हजार रु का जुर्माना
श्री चंद्रा ने कहा कि सभी चालकों को एमवीआइ एक्ट का पालन करना होगा. सभी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाना जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन के अन्य कागजात नहीं पाये जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा. वाहन का इंश्योरेंस नहीं रहा तो एक हजार रुपये जुर्माना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे ढोने वाले ऑटो पर अगर 12 से 15 बच्चे पाये गये तो ऑटो को जब्त कर लिया जायेगा.
रेट चार्ट लगाकर चलें ऑटो चालक : मेयर
चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान ने कहा कि ऑटो चालकों की मांग पर सवारी भाड़ा में बढ़ोतरी की गयी है. चालकों को रेट चार्ट ऑटो में लगाकर रखना होगा. साथ ही ऑटो का पड़ाव चिह्नित स्थलों पर ही करना होगा. ताकि सड़क जाम से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स दर में फेरबदल करने के लिये निगम के बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जायेगा. शीघ्र ही बोर्ड बैठक कर इस मांग पर विचार कर फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें