बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भंड्रो, टोला डुमरीटांड़ निवासी शराबी पति संजय महतो (30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी स्थानीय पिंड्राजोरा थाना में संजय की पत्नी मीना देवी के बयान पर दर्ज की गयी है. पति को अभियुक्त बनाते हुए मीना ने बताया है कि 25 अप्रैल की सुबह पति शराब के नशे में धुत होकर घर आया.
मीना को देखते ही बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगा. घर से बाहर निकाल दिया. दिन भर बाहर रहने के बाद मीना शाम के समय किसी तरह घर में प्रवेश की. प्रताड़ना से तंग आकर 26 अप्रैल की सुबह मीना ने घर में ही केरोसिन छिड़क अपने शरीर में आग लगा लिया. गंभीर रूप से झुलसी मीना को सास, गोतनी व पति ने चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया.