Advertisement
जनधन खाता की स्थिति ज्यादा बेहतर: खाता को आधार से जोड़ने में चल रहे पीछे, प्रावधानों की अनदेखी कर रहे गैर सरकारी बैंक
बोकारो: बैंक खाता को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. ग्राहकों को बैंक शाखा व मोबाइल से इसकी सूचना भी दी जा रही है. इतनी कोशिशों के बावजूद बोकारो के बैंक इस लक्ष्य को पाने से कोसों दूर हैं. अभी तक मात्र 76 प्रतिशत खाता ही आधार से जोड़े गये हैं. इस मामला में गैर सरकारी […]
बोकारो: बैंक खाता को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. ग्राहकों को बैंक शाखा व मोबाइल से इसकी सूचना भी दी जा रही है. इतनी कोशिशों के बावजूद बोकारो के बैंक इस लक्ष्य को पाने से कोसों दूर हैं. अभी तक मात्र 76 प्रतिशत खाता ही आधार से जोड़े गये हैं. इस मामला में गैर सरकारी बैंक का रवैया उत्साहजनक नहीं है. इन बैंकों का प्रदर्शन 50 प्रतिशत से भी कम है. कुछ को-ऑपरेटिव बैंकों की इसमें अरुचि है. बोकारो के 17,01,568 खाता को आधार से जोड़ा गया है, जबकि 22,52,967 खाता को आधार से जोड़ना है.
सिर्फ दो बैंक में शत-प्रतिशत लिंकिंग : बोकारो के सिर्फ दो बैंक ही आधार सीडिंग मामला में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर पाये हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा व झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के सभी ग्राहकों का खाता आधार से लिंक हुआ है. धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब है. इसकी आधार सीडिंग प्रतिशतता मात्र 24 प्रतिशत है. गैर सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक आइसीआइसीआइ ने 43 प्रतिशत तो फेडरल बैंक ने 41 प्रतिशत ग्राहकों का खाता आधार से जोड़ा है. यस बैंक व एक्सिस बैंक का प्रदर्शन क्रमश: 48 व 80 प्रतिशत है, जबकि आधार सीडिंग की आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है.
जनधन खाता की स्थिति : प्रधानमंत्री जनधन खाता में आधार सीडिंग का स्तर सामान्य खाता (बचत) से ज्यादा बेहतर है. जनधन के 90 प्रतिशत खाता आधार से लिंक हो गये हैं. एक्सिस व धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को छोड़ सभी बैंकों की आधार सीडिंग 80 प्रतिशत के करीब है. एक्सिस बैंक ने जनधन में मात्र 31 प्रतिशत तो धनबाद सेंट्रल ने मात्र 24 प्रतिशत खाता को आधार से जोड़ा है. बोकारो में 6,63,109 जनधन खाता है, जबकि 5,96,601 खाता आधार से लिंक है.
ऐसे होगा आधार लिंकेज का सत्यापन
आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर ‘आधार व बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस’ पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा. इसके बाद मोबाइल पर आनेवाले ओटीपी को डाल कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर दिखेगा कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक हुआ है या नहीं.
खातों के आधार लिंकेज का तरीका
ग्राहक अपने बैंकों में जाकर खाता को आधार से लिंक करा सकते हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल से भी आधार लिंक का स्टेटस जाना जा सकता है. चरणबद्ध प्रक्रिया इस प्रकार है :
1. *99*99*1# पर डायल करने के बाद अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी.
2. यह सुनिश्चित करना होगा कि दर्ज की गयी आधार संख्या सही है.
3. इसके बाद खाता के आधार लिंकेज का कन्फर्मेशन होगा.
ध्यातव्य बातें
1. इसमें ग्राहक को सिर्फ वह अकाउंट नंबर दिखेगा, जिसे सबसे आखिरी में लिंक कराया है.
2. यदि ग्राहक के कई बैंक खाते हैं तो किसी भी दूसरे खाते के लिए आपको बैंक से ही संपर्क करना होगा.
3. इसके लिए मोबाइल का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं, जब आपका आधार नंबर उससे लिंक हो.
आरबीआइ की ओर से 31 दिसंबर तक बैंक खातों का आधार लिंक करना अनिवार्य है. आरबीआइ ने इस बाबत सभी बैंकों को निर्देश दे रखा है. सभी सरकारी-गैर सरकारी बैंकों को खास निर्देश दिया गया है. टारगेट पूरा नहीं करने वाले बैंकों पर कार्रवाई वित्त मंत्रालय तय करेगा. डीएलसीसी की बैठक में बैंकों को खास निर्देश दिया गया है. बोकारो के सभी बैंक तय तारीख से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लेंगे.
दिलीप कुमार मजूमदार, एलडीएम- बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement