9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सरकारी विद्यालयों की होगी स्वच्छता रैंकिंग, 31 तक आवेदन

बोकारो. अब हर स्कूल में स्वच्छता की रैंकिंग तय की जायेगी. यह निर्णय केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने लिया है. अभी तक यह योजना सीबीएसइ स्कूल तक केंद्रित थी. अब इसे राज्य के स्कूलों, अनुदान प्राप्त स्कूल आदि में भी लागू किया जायेगा. योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला परियोजना समन्वयक को […]

बोकारो. अब हर स्कूल में स्वच्छता की रैंकिंग तय की जायेगी. यह निर्णय केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने लिया है. अभी तक यह योजना सीबीएसइ स्कूल तक केंद्रित थी. अब इसे राज्य के स्कूलों, अनुदान प्राप्त स्कूल आदि में भी लागू किया जायेगा. योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व जिला परियोजना समन्वयक को दी गयी है.

संबंधित विभाग ऐसे स्कूलों को प्रोत्साहित करने के साथ ही रैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी करायेगा. पुरस्कार के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन लिये जायेंगे. पुरस्कार के माध्यम से स्वच्छ विद्यालय अभियान के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट प्रयास व पहल को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. एक नवंबर से 30 नवंबर तक जिला पर चयन होगा. वहीं एक से 31 दिसंबर तक राज्य स्तर पर चयन होगा. एक जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के लिए स्कूल चयनित किये जायेंगे. 31 मार्च 2018 को राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय की घोषणा की जायेगी.

आवेदन करने पर स्कूलों की ग्रेडिंग ऑन लाइन साइट व एप पर होगी. इसमें सभी श्रेणियों में स्कूलों में एक से पांच सितारा ग्रेडिंग की स्थिति प्रदर्शित होगी. स्कूलों में विभिन्न स्तर पर भौतिक सत्यापन व जांच के बाद ग्रेडिंग की जायेगी. जिला के करीब 1850 सरकारी व अनुदान प्राप्त स्कूल को इस योजना में शामिल किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक कोई सर्कुलर नहीं आया है. लेकिन, जानकारी मिली है. इस संबंध में आदेश आने के साथ ही कार्रवाई शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें