इससे गांवों में व्याप्त तनाव को ले पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है. 300 बल बलों की नावाडीह पंचायत सचिवालय, बहुद्देश्यीय भवन, मॉडर्न डाक बंगला आदि स्थानों में अस्थायी कैंप बनाकर तैनाती की गयी है. ऊंट जिम्माकर्ता सहित अन्य के विरुद्ध नावाडीह थाना में एसएएचओ डा धनंजय प्रसाद सिंह की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया चल रही है.
Advertisement
जब्त 18 ऊंटों की कुर्बानी का अंदेशा, पुलिस सतर्क
नावाडीह: राज्य सरकार द्वारा ऊंट कुर्बानी पर लगी रोक के बाद गत शुक्रवार को छापेमारी में जब्त 18 ऊंटों में से पुलिस को मंगलवार को एक भी ऊंट नहीं मिला, न ही जिम्माकर्ता आये. छापेमारी में जब्त ऊंट ग्रामीणों के जिम्मे सौंप दिये गये थे. सोमवार को ग्रामीणों से सभी ऊंट लेकर मंगलवार को थाना […]
नावाडीह: राज्य सरकार द्वारा ऊंट कुर्बानी पर लगी रोक के बाद गत शुक्रवार को छापेमारी में जब्त 18 ऊंटों में से पुलिस को मंगलवार को एक भी ऊंट नहीं मिला, न ही जिम्माकर्ता आये. छापेमारी में जब्त ऊंट ग्रामीणों के जिम्मे सौंप दिये गये थे. सोमवार को ग्रामीणों से सभी ऊंट लेकर मंगलवार को थाना आने को बोला गया था. अंदेशा है कि सभी ऊंटों की कुर्बानी कर दी गयी है.
डीएसपी सीसीआर रंजीत माणिक बाखला ने कहा : सूचना है कि लोगों ने ऊंटों का वध कर दिया है. जिम्माकर्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर दी थी चेतावनी
विदित हो कि कुर्बानी पर अड़े ग्रामीणों की डुमरी विधायक की उपस्थिति में एसडीओ के साथ रविवार को बैठक हुई थी. इसमें ग्रामीणों ने कुर्बानी के ऊंटों की जब्ती के एवज में मुआवजा की मांग की थी, अन्यथा ऊंटों की कुर्बानी की चेतावनी दी गयी थी. पुलिस ने सभी जिम्माकर्ता को मंगलवार की सुबह दस बजे तक ऊंट नावाडीह थाना पहुंचाने का नोटिस दिया था, परंतु देर शाम तक एक भी ऊंट थाना नहीं पहुंचा. बोकारो सीसीआर डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में शुक्रवार की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं ऊपरघाट में सभी ऊंट जब्त किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement