कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि इस विभाग का गेट कब खुलेगा. पीपीपी मोड़ में संचालित सुविधा को जल्द शुरू कराने के लिए 19 अगस्त को हेल्थ के डिप्टी डायरेक्टर डॉ एसके सिंह बोकारो पहुंचे थे. काम करने वाली एजेंसी के प्रबंधक ने डॉ सिंह से वादा किया था कि 21 अगस्त तक डायलिसिस सुविधा शुरू कर दी जायेगी. एजेंसी ने इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग को कई बार डेट दिया था, पर सब फेल हो गया.
Advertisement
सदर अस्पताल: बार-बार तारीख हो रही फेल, अब पूछ रहे हैं बोकारो के लोग, कब से डायलिसिस व वेंटीलेटर सुविधा
बोकारो: लगभग पांच करोड़ की राशि से बना सदर अस्पताल लोगों को सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है. डायलिसिस, वेंटीलेटर, आइसीयू, एसएनसीयू (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) शुरू करने के लिए केवल डेट पर सिर्फ डेट दिया जा रहा है. कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि इस विभाग का गेट कब […]
बोकारो: लगभग पांच करोड़ की राशि से बना सदर अस्पताल लोगों को सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है. डायलिसिस, वेंटीलेटर, आइसीयू, एसएनसीयू (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) शुरू करने के लिए केवल डेट पर सिर्फ डेट दिया जा रहा है.
पहले अनियमित बिजली आपूर्ति का था बहाना : एजेंसी द्वारा सुविधा शुरू नहीं होने के लिए अनियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. पिछले एक माह से अस्पताल में बिजली की कोई समस्या नहीं है. बिजली विभाग की ओर से सदर अस्पताल प्रांगण में दो-दो ट्रांसफाॅमर (500-500 केवीए) लगाया गया है. बिजली आपूर्ति बीएसएल की ओर से की जा रही है. विभाग की ओर से सोलर प्लांट भी अस्पताल प्रांगण में लगाया गया है. बिजली कटते ही प्लांट से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाती है. इसके बाद भी सुविधा शुरू नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement