रिमांड पर लेने के बाद कुंदन पाहन से पुलिस अधिकारी केस में उसकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. इसके अलावा कुंदन पाहन से विभिन्न घटनाओं में सहयोगी नक्सलियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरंभिक पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उल्लेखनीय है कि कुंदन पाहन के खिलाफ पूर्व से रांची, खूंटी, चाईबासा, सरायकेला, गुमला और रामगढ़ में कुल 128 केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ सिर्फ 42 केस रांची जिला में दर्ज हैं. पूर्व के केस में पुलिस कुंदन पाहन को फरार दिखाते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
सरेंडर करने के बाद कुंदन पाहन ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किये थे. उसने कुछ घटनाओं में अपनी संलिप्तता की जानकारी भी दी थी, लेकिन समय कम रहने के कारण पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ नहीं कर सकी थी. इसके अलावा कुंदन पाहन द्वारा बतायी गयी बातों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कर सकी थी. इसलिए कुंदन पाहन को रिमांड पर पूछताछ के लिए देने का अनुरोध पुलिस ने न्यायालय से किया था.