गौरतलब है कि इस मामले में सफायर स्कूल की हिंदी शिक्षिका नाजिया हुसैन, उनका पति आरिफ अंसारी व पुत्र-पुत्री आरोपी है़ं पति-पत्नी व पुत्री को जमानत हो चुकी है, जबकि पुत्र अब भी रिमांड होम में है़
Advertisement
विनय महतो हत्याकांड में वार्डेन की हुई गवाही
रांची : न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत में बुधवार को सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड में वार्डेन अतानु नाग की गवाही हुई़ मौके पर विनय महतो के पिता मनबहाल महतो भी उपस्थित थे़ वार्डेन ने अदालत को बताया कि सामान्य दिनों में सुबह साढ़े पांच बजे हॉस्टल का गेट खुलता है और रात […]
रांची : न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत में बुधवार को सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड में वार्डेन अतानु नाग की गवाही हुई़ मौके पर विनय महतो के पिता मनबहाल महतो भी उपस्थित थे़ वार्डेन ने अदालत को बताया कि सामान्य दिनों में सुबह साढ़े पांच बजे हॉस्टल का गेट खुलता है और रात साढ़े 10 बजे बंद कर दिया जाता है़ चार फरवरी 2016 को सुबह नौ बजे हॉस्टल व मेन गेट की चाबी छोड़ कर वह आर्ट रूम चला गया था़ काम पूरा करने के बाद रात करीब डेढ़ बजे वह वापस लौटा.
उसके बाद हॉस्टल के मेन गेट में ताला बंद कर दिया. कुछ देर बाद उसे शिक्षक दुर्वानंद जैना के फोन से किसी ने फोन किया कि तुरंत टीचर क्वार्टर के पास पहुंचें. इसके बाद मेरे अलावा विश्वनाथ पोद्दार व दिवेश राय बोले टीचर क्वार्टर के पास पहुंचे़ हम लोगों ने देखा कि विनय महतो को शिक्षक दुर्वांनंद गोद में उठाये हुए थे़ वे उसे अपने कमरे में ले गये और सोफा पर लिटा दिया़ वहां से विनय को गुरुनानक अस्पताल के बाद रिम्स ले जाया गया. रिम्स के चिकित्सकों ने पांच फरवरी की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया़ पूरा बयान सुनने के बाद अदालत ने अतानु नाग से कहा कि यदि उस दिन गेट रात में नहीं खुला होता, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement