सारवां : प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी भीम मांझी की पुत्री मुन्नी कुमारी की रविवार सुबह मौत हो गयी. मुन्नी को कुत्ते ने काट लिया था. रैबिज से बचाव के लिए मुन्नी को सारठ सीएचसी में नियमित रूप से एंटी रैबिज इंजेक्शन दिया जा रहा था. इसके बावजूद मुन्नी को इंजेक्शन का प्रभाव नहीं पड़ा व उसकी मौत हो गयी.
नियमित इंजेक्शन लेने के बाद भी मुन्नी की मौत पर उसके परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव के साथ सारठ सीएचसी में कांग्रेसी नेता बादल पत्रलेख के नेतृत्व में धरना दिया. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते हुए वैक्सीन की जांच कराने, दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई व पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग की.