चाईबासा : जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में नियम के तहत अध्यक्ष अनीता सुंब्रुई भी भाग नहीं ले सकीं. इसके बाद उपस्थित कुल 45 वैध मतों में से 44 लोगों ने ही मतदान में भाग लिया. इससे पूर्व निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराया.
चर्चा के दौरान विपक्षी खेमा वोटिंग कराने पर अडिग था. सभी की सहमति होने पर उपायुक्त ने वोटिंग कराने का निर्णय लिया. मौके पर सांसद मधुकोड़ा, विधायक गुरूचरण नायक, बड़कुंवर गागराई, गीता कोड़ा, डीडीसी चंद्रशेखर प्रसाद, जिला पंचायती पदाधिकारी उमा महतो आदि उपस्थित थी.