रांची. नगर निगम ने हरमू में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार से शुरू कर दिया. पहले दिन छह अवैध निर्माण तोड़े गये. अभियान करम चौक के निचले हिस्से में नदी के पास चलाया गया.
इस दौरान अरगोड़ा थाना पुलिस व सीओ सदर शहंशाह अली भी मौजूद थे. निगम अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
किन लोगों पर कार्रवाई
एसबी भगत के नदी से सटी चहारदीवारी ध्वस्त की गयी
रमजान के घर की 31 फीट लंबी दीवार का हिस्सा तोड़ा गया
रोजी नामक महिला की झोपड़ी भी तोड़ी गयी
वीणा कच्छप की 30 फीट की दीवार भी तोड़ी गयी
उपेंद्र राय के घर की 47 फीट लंबी दीवार आधी तोड़ी गयी. बाकी शुक्रवार को टूटेगा.