राजधानी एक्सप्रेस में लड़की से छेड़छाड़
झुमरीतिलैया : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (2439) में 16 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में सेना के दो जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी जवान हिमाचल प्रदेश निवासी कुलदीप सिंह व उत्तर प्रदेश के अमरपाल सिंह हैं. आरपीएफ प्रभारी पंकज प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपी आर्मी के जवान है या नहीं, मैं नहीं जानता.
नशे में थे दोनों
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है. मनोज कुमार अपनी पत्नी व पुत्री के साथ रांची रेलवे स्टेशन पर राजधानी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. कोच संख्या बी 3 में लोअर सीट पर बैठे थे. बोकारो स्टेशन पर आर्मी के दो जवान उसी कोच में सवार हुए. नशे में धुत जवानों ने मनोज कुमार की पुत्री के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने के बावजूद वे अपनी हरकत से बाज नहीं आये.
इसकी सूचना धनबाद रेल एसपी को दी गयी. उनके निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ ने कोडरमा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के रुकते ही दोनों आरोपी जवानो को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ. करीब 15 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.