रांची: अब झारखंड में भी मंत्रियों के कारकेड में हूटर बजाने पर रोक लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों और अधिकारियों को शहरी इलाकों में सायरन या हूटर नहीं बजाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने काफिले में भी सायरन नहीं बजाने निर्देश दिया. साथ ही मंत्रियों के साथ चलनेवाले अनावश्यक काफिले पर भी रोक लगाने की बात कही. शुक्रवार को मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर मुख्य सचिव आरएस शर्मा व डीजीपी राजीव कुमार के साथ बैठक कर रहे थे.
सीएम ने सीएस व डीजीपी को मंत्रियों व अफसरों के साथ चलने वाले काफिले की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल में जितना आवश्यक हो, उतना ही काफिला साथ चले.
अनावश्यक काफिला होने से आमलोगों को परेशानी होती है. मंत्री जब भी काफिला लेकर निकलें, तो यह ध्यान रहे कि आमलोगों को कोई परेशानी न हो. ग्रामीण क्षेत्र में जब मंत्रियों या अधिकारियों का दौरा हो, तो आवश्यकतानुसार ही कारकेड या सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये.
सीएम ने प्रोटोकॉल के तहत किसे कितना कारकेड चाहिए, इस बाबत एक रिपोर्ट बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि इसके अनुसार ही कारकेड उपलब्ध कराया जायेगा.