9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद : लैंड माइंस मिले, बड़ी घटना टली

खूंटी: झारखंड बंद के दौरान मंगलवार को मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा गांव पीएलएफआइ और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में एक उग्रवादी घायल हुआ है, जिसे साथी लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे. पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बंद के मद्देनजर खूंटी एसपी […]

खूंटी: झारखंड बंद के दौरान मंगलवार को मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा गांव पीएलएफआइ और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में एक उग्रवादी घायल हुआ है, जिसे साथी लेकर भाग निकलने में कामयाब रहे. पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार बंद के मद्देनजर खूंटी एसपी अनीस गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में टीम का गठन किया गया था. मुरहू थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा सीआरपीएफ के जवानों के साथ गश्ती पर थे. सुबह लगभग नौ बजे पुलिस की नजर विंदा के समीप सड़क के किनारे हथियारबंद उग्रवादियों पर पड़ी. उग्रवादियों को देखते हुए पुलिस ने मोरचा संभाल लिया. उसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. पुलिस के अनुसार दोनों ओर से कुल 16 राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले. बताया जाता है कि एक उग्रवादी के पैर में गोली लगी है. पुलिस उग्रवादियों की तलाश में जुट गयी है.

पुलिया के नीचे से मिली बैटरी, पिस्टल बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की नजर मुठभेड़ स्थल के समीप एक कलवर्ट पुलिस के नीचे छुपा कर रखी गयी 12 वोल्ट की बैटरी पर पड़ी. इसके बाद पुलिस ने सड़क के नीचे बिछा कर रखे गये एक लैंड माइंस को बरामद किया. दोपहर में विशेषज्ञों की मदद से बम को डिफ्यूज किया गया. पुलिस के मुताबिक बम काफी शक्तिशाली था. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक उग्रवादियों का नेतृत्व पीएलएफआइ का एरिया कमांडर आशीषन पूर्ति उर्फ डकवाल कर रहा था. मुठभेड़ की सूचना पाकर एसपी अनीस गुप्ता, एएसपी पीआर मिश्र, कमांडेंट (सीआरपीएफ) रवींद्र भगत, एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा भी वहां पहुंचे.

रात 10.15 बजे उग्रवादियों ने टाटा मैजिक वाहन को फूंका
खूंटी के हुटार चौक के समीप उग्रवादियों ने मंगलवार की रात लगभग 10.15 बजे रांची से खूंटी की ओर आ रहे एक टाटा मैजिक मालवाहक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से निकल चुके थे. फायरिंग की आवाज सुन कई वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकले.

सात सौ बसें, तीन हजार ट्रक नहीं चले
पीएलएफआइ की बंदी के कारण राज्य भर में रहनेवाली लगभग 700 बसों का परिचालन ठप रहा. वहीं लगभग 3000 ट्रक इधर-उधर खड़े रहे. इसके अलावा करीब 500 छोटी गाड़ियां भी नहीं चली. इससे व्यापार भी प्रभावित हुआ.

बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा वाहनों का परिचालन ठप
पीएलएफआइ की बंदी के दौरान मंगलवार को आइटीआइ और कांटाटोली बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन ठप रहा. आइटीआइ स्टैंड में स्कॉर्पियो व बोलेरो चालकों की चांदी रही. दिन भर छोटे वाहनों से यात्रियों को ढोया जाता रहा. यात्रियों को दोगुना किराया देकर सफर करना पड़ा. सुबह में एक भी बस स्टैंड में नहीं आयी. स्टैंड के सभी दुकान व होटल बंद रहे. ठेला वाले भी नजर नहीं आये.

कामकाजी लोग आ-जा नहीं सकेबंद की वजह से कामकाजी लोग बाहर नहीं जा सके. रांची शहर से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खलारी, बेड़ो, चान्हो, बुढ़मू, चंदवा, कुड़ू आदि इलाकों में जानेवाले लोग डय़ूटी पर नहीं जा सके. वहीं विभिन्न ग्रामीण इलाकों से भी लोग रांची नहीं आ सके.

गुमला, चतरा, खूंटी में उत्पात

गुमला स्थित काली मंदिर के समीप खड़ी लक्ष्मी रथ बस को आग के हवाले किया

लोहरदगा स्थित नरकोपी के रतन टोली गांव में दूध गाड़ी में फायरिंग की, आग लगायी, चालक से मारपीट, लूटपाट

चतरा के प्रतापपुर में ऑटो को फूंक दिया

मुरहू के बिंदा गांव में पुल के नीचे लैंड माइंस लगा कर बस को उड़ाने की तैयारी, मुठभेड़ के बाद लैंड माइन व पिस्टल बरामद

क्यों बुलाया बंद
पीएलएफआइ के दिनेश गोप ने गुमला में चरका मुंडा की हत्या के विरोध में झारखंड बंद की घोषणा की थी. दिनेश गोप का कहना है कि पुलिस चरका मुंडा को पकड़ने के बाद उसे शांति सेना के हवाले कर दिया, फिर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें