19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामधारी को घेरने की माओवादियों की योजना

मेदिनीनगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी चतरा के सांसद व पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी को सॉफ्ट टारगेट मानता है और उसने किसी कार्यक्रम में बुलाने के बहाने उन्हें घेरने की योजना बनायी है. यह खुलासा पुलिस द्वारा माओवादियों के पास से जब्त कागजात से हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को लातेहार डीसी आराधना पटनायक […]

मेदिनीनगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी चतरा के सांसद पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी को सॉफ्ट टारगेट मानता है और उसने किसी कार्यक्रम में बुलाने के बहाने उन्हें घेरने की योजना बनायी है. यह खुलासा पुलिस द्वारा माओवादियों के पास से जब्त कागजात से हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को लातेहार डीसी आराधना पटनायक के अपहरण की योजनाका पता चला था. नक्सलियों की योजना थी कि डीसी का अपहरण कर उन्हें मुक्त करने के एवज में जेल में बंद पड़े माओवादियों को छुड़ाने की शर्त रखी जायेगी. पलामू एसपी ने भी इसकी पुष्टि की थी.

होटल में रुके थे माओवादी : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को मेदिनीनगर स्थित होटल रूद्र के कमरा नंबर 309 में माओवादी तूफान जी बोकारो के विकास गुप्ता रुके थे. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची, तब तक वे लोग दवा लेने बहाने वहां से निकल गये थे. माओवादी जिस कमरे में ठहरे थे, वहां से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इसके मुताबिक माओवादियों ने सांसद इंदर सिंह नामधारी को भी अपने घेरे में लेने की योजना तैयार की है. मिले कागजात में लिखा है कि श्री नामधारी को जहां बुलायेंगे, वे जायेंगे और गेम कर लेना है. पुलिस को इससे लगता है कि माओवादी धोखे से किसी कार्यक्रम के बहाने उन्हें बुला सकते हैं.

शुक्रवार को श्री नामधारी का चतरा के कान्हाचटी के सुदूर इलाकों में जाने का कार्यक्रम था, पर सुरक्षा के कारण वहां के एसपी ने उनसे कार्यक्रम रोकने का आग्रह किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेदिनीनगर में जो पत्र मिला है, उसमें कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पहले हो चुका है हमला

तीन दिसंबर 2011 को महुआडांड़ से मेदिनीनगर लौटने के क्रम में श्री नामधारी पर गारू के सतनदिया के पास नक्सली हमला हुआ था. बारूदी सुरंग विस्फोट में वह बालबाल बचे थे. 10 जवान शहीद हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें