धनबाद: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही है. अभी इसे कुछ समय देने की जरूरत है. शुक्रवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि हेमंत सरकार में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री युवा हैं. युवाओं में काम करने की इच्छाशक्ति है. सरकार बने हुए अभी बहुत समय नहीं हुआ है. लेकिन, शुरुआत अच्छी है.
झारखंड के राज्यपाल के रूप में दो वर्ष के कार्यकाल के बारे में पूछने पर कहा कि बहुत अच्छा रहा. यहां के लोग अच्छे व सहयोगी हैं. बीच में छह माह राष्ट्रपति शासन के दौरान यहां शासन करने का भी मौका मिला. इस दौरान उन्होंने राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया. प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने की कोशिश की. सरकार को इस ओर प्रयास करना चाहिए.
नौकरशाहों की पीठ थपथपायी : डॉ अहमद ने यहां के नौकरशाहों की पीठ थपथपायी.
हेमंत सरकार अच्छा
राष्ट्रपति शासन में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए इनलोगों का काफी सहयोग मिला. इसके पूर्व धनबाद पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उपायुक्त प्रशांत कुमार, एसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
राज्यपाल के धनबाद पहुंचने पर राज्य के पशुपालन मंत्री सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मन्नान मल्लिक ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस नेता मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव ने भी राज्यपाल से मिल कर उन्हें धनबाद की समस्या से अवगत कराया.